मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्राविड़ को भी उतना ही सम्मान मिलना चाहिये जितना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दिया जाता है। वॉ ने कहा है कि द्राविड़ की खासियत है कि वह पूरी टीम को एकजुट बनाये रहते हैं। वॉ ने कहा कि द्राविड़ भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक थे जब कभी भी उनकी टीम कठिन हालातों में होती तो वह टीम के लिए रन बनाते और कई बार उन्होंने टीम को अपने बल पर ही संभाला है। द्राविड़ अपने दिन किसी भी तेज गेंदबाज को बड़ी हिट मारने की क्षमात रखते थे। वह बड़ी ही एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करते थे। वह टीम के पूरी बल्लेबाजी क्रम को सही रखने के लिए अपनी बल्लेबाजी पोजिशन को बदलने के लिए भी तैयार रहते थे। मुझे पता होता था कि वह रन बनाने जा रहा है, मुझे पता था कि वह क्रीज टिक कर बल्लेबाजी कर सकता है और वह अच्छी गेंदबाजी को भी पीछे हटा सकते थे। अगर वह बल्लेबाजी के दौरान अपना गियर बदल लेते तो वह किसी भी तरह के शॉट खेलने में सक्षम थे। उन्हें भी सचिन के जितना ही सम्मान मिलना चाहिए। द्राविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 13,288 रन बनाएं हैं। वहीं 344 वनडे मैच खेलें में उन्होंने 10,889 रन बनाएं हैं।
Add A Comment