दुर्ग। सकल गुजरती समाज द्वारा आयोजित पतंग उत्सव के मंच से आज नेत्रदान,रक्तदान,देहदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,हरमन दुलाई,यतीन्द्र चावड़ा,जितेंद्र हासवानी ,चन्दन मिश्रा को दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल के हाथों शाल व श्रीफल दे सम्मानित किया गया। भिलाई सेक्टर ७ बीएसपी स्कूल ग्राउंड में श्री सकल गुजरती समाज द्वारा पतंग उत्सव मिलान समारोह का आयोजन किया गया जंहा पुरे छत्तीसगढ़ के गुजरती समाज व् अन्य समाज के लोगों ने मिलकर उत्सव मनाया
मंच संचालन कर रहे गिरीश भाई ने उपस्थित अथितियों को जानकारी दी कि हमारे अंचल में समाज सेवी संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन नेत्रदान,रक्तदान,देहदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है एवं कोरोना काल में संस्था के कार्यों व कोरोना पीड़ितों के लिए प्लाज़्मा डोनेशन करवा 149 परिवारों को कोरोना से लड़ने में मदद की एवं लॉक डाउन के दौरान संस्था के सदस्यों ने समय समय पर लोगों की मदद की,साथ ही संस्था के संस्थापक सदस्य को समाज का गौरव बताया व शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
राज आढ़तिया ने कहा अपने लोगों के हाथों सम्मानित होना आशीर्वाद के सामान है व हमें और बेहतर कार्य करने ऊर्जा प्रदान करता है
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने श्री सकल गुजरती समाज का आभार वयक्त किया।
Add A Comment