मुंबई । गायिका श्रेया शर्मा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कॉन्टैक्ट्स होते हैं, उन्हें यहां आसानी से काम मिल जाता है। श्रेया ने बताया कि “जिन लोगों के पास कॉन्टैक्ट्स होते हैं, उन्हें स्वाभाविक तौर पर अधिक मौके मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी स्टार किड की मेहनत को अनदेखा कर दें। आखिरकार हर किसी को इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद बनानी पड़ती और अपने काम के दम पर टिके रहना पड़ता है। यह जरूरी है कि बाहर से इंडस्ट्री में आने वाले लोगों को अपना सही मार्गदर्शक मिले, जो उनकी काबिलियत पर ध्यान दे।” हाल ही में श्रेया ने अपने गीत “तेरा नशा” को रिलीज किया, जो कि एक रोमांटिक नंबर है। अपनी अगली परियोजनाओं के बारे में श्रेया ने कहा कि “एक सॉफ्ट रोमांटिक गाना है, जिस पर मैं अभी काम कर रही हूं और एक अप-टेम्पो सॉन्ग है। मैं मॉर्डन प्रोडक्शन के साथ लोकगीत में भी हाथ आजमाना चाहती हूं।” बता दें कि श्रेया ने दूरबीन बैंड के साथ पॉप हिट गीत “प्राडा” को भी आवाज दी है।
Add A Comment