दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ पाल समाज अहिल्याधाम हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में दिनांक 14/01/2021 को मकरसंक्रांति पर्व व पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न किया गया इस वर्ष छत्तीसगढ़ पाल समाज अहिल्याधाम अपने स्थापना 1995 से अनवरत लगातार मकरसंक्रांति व पारिवारिक मिलन समारोह मनाते आ रहा है इस वर्ष छत्तीसगढ़ पाल समाज अपना रजत जयंती बड़े ही धूम धाम से भिलाई नगर विधयक एवम महापौर देवेंद्र यादव जी की मुख्य आतिथ्य में मनाया गया सर्वप्रथम सत्यनारायण जी की पूजा अचर्ना किया गया उसके पश्चात अपने आराध्य देवी अहिल्या जी के तैलीय चित्र पर दिप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान व उपस्थित मुख्य अतिथि विषेश अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया बच्चों व महिलाओं का खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभगियों को पुरुष्कार प्रदान किया गया शिक्षा के छेत्र में उलेखनीय प्रथम स्थान बच्चों को प्रोत्साहन पदक वितरित किया गया समाज के दानदाताओं शिरोमणि भामाशाह को समाज के प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया उसके बाद प्रशाद वितरण किया गया आयोजन का सफल संचालन प्रवक्ता अधिवक्ता पवन पाल ने किया अध्यक्षता लोरिक पाल जी ने किया इस अवसर पर के के पाल , अमरनाथ पाल , लाल जी पाल , करतार सिंह बघेल, चुन्नी लाल पाल, चिंतामन पाल, राजा राम पाल, रामजस पाल,राम राज पाल,विजय पाल,धमर्पाल,दीनबंधु पाल,मीडिया प्रभारी चंद्र कुमार धनकर, सोनु,विवेक पाल,भवानी पाल सबरु पाल,राजेन्द्र पाल,जगत पाल, डी.पी. निखार, ओमप्रकाश पाल,एवम अन्य समाजिकजन अधिक संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद उपाध्यक्ष चुंन्नी लाल पाल जी ने किया
Add A Comment