दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कल गयात्री मंदिर वार्ड में ग्रीन चौक के पास, बोरसी वार्ड 52, वार्ड 59 कातुलबोर्ड, उरला संगम चौक के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में 229 हितग्राहियों ने दर्ज कराकर 193 हितग्राहियों ने जांच कराकर निःशुल्क दवाई लिये । वहीं 39 हितग्राहियों ने ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच कराये ।
दिनांक 19 जनवरी को पोलसाय पारा में डाॅ0 वैध गली गौरा चौरा नमक फैक्ट्री, बोरसी के शिव मंदिर आंगनबाड़ी के पास, कातुलबोर्ड पश्चिम में मंदिर उद्यान के पास, तथा उरला पूर्व के आईएचएसडीपी आवास एवं बीड़ी कालोनी में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । सभी वार्ड निवासियों से अपील है कि वे शिविर स्थल पर पहुॅचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई प्राप्त करें ।
Add A Comment