दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के पोटियाकला वार्ड 53 और 54 के लिए पोटियाकला के शास0 प्राथ0शाला में आज वार्ड जनकल्याण योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वार्ड पार्षद व एमआईसी प्रभारी अनुप चंदानियाॅ स्वयं उपस्थित रहकर पोटियाकला के हितग्राहियों का राशनकार्ड, मजदूर कार्ड, निराश्रित पेंशन के आवेदन जमा कराये। शिविर में निराश्रित पेंशन नहीं मिलने और राशन कार्ड नहीं मिला है के भी हितग्राही पहुॅचे जिन्हें एमआईसी प्रभारी ने उचित जानकारी देकर संतुष्ट किया।
दिनांक 21 जनवरी को पुलगांव वार्ड 55 में शास0प्राथ0शाला पुलगांव राममंदिर के पास र्वाउ जनकल्याणकारी योजना के लिए शिविर का आयोजन किया जावेगा। पुलगांव के हितग्राहियों से अपील है कि वे शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठायें ।
Add A Comment