नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्रदर्शन की सभी ने जमकर तारीफ की है। शुभमन की प्रशंसा करते हुए दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आगामी इंग्लैंड दौरे को देखते हुए कहा है कि वह अपना ध्यान केन्द्रित रखें और आगे के बारे में सोचते रहें। शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन दिखाया।
हरभजन ने कहा, ‘मेरी इस युवा बल्लेबाज को एक ही सलाह है कि हमेशा अपना ध्यान केन्द्रित रखना और आगे के लिए सोचते रहना। साथ ही कहा कि तुम नवजोत सिंह सिद्धू के बाद पहले ओपनर (पंजाब की तरफ से) हो जो भारत के लिए खेल रहा है। मुझे उम्मीद है कि तुम सिद्धू से भी ज्यादा मैच खेलोगे। तब मुझे और खुशी होगी जब तुम मुझसे भी ज्यादा टेस्ट मैच खेल लोगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह कप्तान बनेगा या नहीं, लेकिन मैं उसे सालों साल खेलते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि वह खेल को अच्छी तरह से समझता है।’ हरभजन ने कहा, ‘उसके लिए अब और कठिन समय आ रहा है। उसे सब जानते हैं, ढेर सारे प्रचार करने को मिलेंगे, लेकिन अपना ध्यान खेल से नहीं हटाना है।’ शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 51.8 की औसत से 259 रन बनाए। ऐसे में अब वह 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल हैं।
Add A Comment