भिलाई। छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ़्रंट भिलाई द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर6 में आयोजित सम्मान समारोह मे कोरोना काल के दौरान राहगीरो तक भिलाई शहर के ज़रूरतमंदो तक राशन किट पहुचाने और शब-ए-बरात के मौके पर भिलाई शहर के कब्रिस्तान केम्प-1 मे दफन हज़ारो मरहूमिनो की कब्रो तक पहुचकर फूल पेश करने व सारे इंतेजामात को मद्देनज़र रखते हुए भिलाई शहर विधायक देवेन्द्र यादव के हाथो मुस्लिम कब्रिस्तान इन्तेजामीया कमेटी को शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कमेटी की ओर से सदर शमशीर कुरैशी, अब्दुल वहीद, मोहम्मद रशीद, अमीर अहमद, मिर्जा मुकीम बेग, मो. शम्मी अशरफी, मो. शादाब, कदीर रजा, खुर्शीद, अमीन, सलीम, शब्बीर, वसीम रवानी, मोहम्मद जफर, मोहम्मद सईद, सैय्यद, मुन्ना खान, नसीबुल्लाह, इरफान, नासिर औऱ शरफुद्दीन सहित तमाम ओहदेदार मौजूद थे।
Add A Comment