बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के साथ अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर एक शॉर्ट कैप्शन नोट के साथ पोस्ट की। वरुण ने इस इमेज को कैप्शन दिया कि “लाइफ लॉन्ग लव अब ऑफिशियल हो गया।” बता दें कि वरुण और नताशा ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अलीबाग में शादी कर ली। वरुण के विवाह समारोह में करण जौहर, जोआ मोरानी, कुणाल कोहली और शशांक खेतान सहित दूल्हे के फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दोस्त मौजूद थे। वरवधू ने मीडिया के लिए लड्डू भी भेजे जो उन्हें समारोह स्थल के बाहर क्लिक करने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि वरुण और नताशा की शादी के लिए विवाह स्थल अलीबाग के मेंसन रिसोर्ट में समारोह 22 जनवरी से ही चल रहा था।
Add A Comment