बिलासपुर । पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र तिफरा स्थित नया बस स्टैण्ड से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। उत्तरप्रेदश के जौनपुर निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद 25 किलोग्राम गांजा की कीमत करीब सवा लाख रूपयों से अधिक है। पुलिस ने सारी प्रक्रिया के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
मुखबीर की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा स्थित नया बस स्टैण्ड के पास ग्राहक तलाश रहे अन्तर्रा’यी दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले है।
पुलिस जानकारी के अनुसार दोनो आरोपी हाथ में बैग लेकर गांजा का ग्राहक तलाश रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों की घेराबन्दी कर धर दबोचा। दोनों को थाना लाकर पूछताछ हुई। पकड़े गए दोनो आरोपी उत्तरप्रदेश के जौनपुर से हैं। एक आरोपी का नाम रमेश कुमार हरिजन पिता धन्नुलाल हरिजन उम्र &6 साल निरवासी सेरवा थाना सिकरारा जिला जौनपुर है। जबकि दूसरे आरोपी का नाम जय बहादुर पिता स्वर्गी दूधन ाथ निषाद निवासी बघोरा थाना सिकरारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश है।
दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 25 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रूपयों से अधिक है। सेलोटेप में रखे गए गांजा के अलावा आरोपियों के पास से नगद समेत रूपए भी बरामद किए गए है।
पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी और एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर जेल भेजा गया है।
Add A Comment