मुंबई । संजय दत्त और साउथ स्टार यश की फिल्म “केजीएफः चैप्टर 2” 16 जुलाई को रिलीज होगी। संजय दत्त और यश ने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। संजय दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म “केजीएफः चैप्टर 2” का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म 16 जुलाई को वर्ल्डवाइड थिअटर में रिलीज की जाएगी। वहीं, यश ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की जानकारी दी है। इससे पहले, संजय दत्त ने ट्वीट कर बताया था कि वह फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म “केजीएफः चैप्टर 2′ कन्नड, हिंदी, तमिल तेलुगू और मलयालम में रिलीज की जाएगी। बता दें कि यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म “केजीएफ” का सीक्वल है। फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट रहा था। फिल्म “केजीएफः चैप्टर 2” में संजय दत्त अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में रॉकी का सामना अधीरा से होगा। संजय दत्त और यश के अलावा फिल्म में रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
Add A Comment