मुंबई । ऐक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर रोहित शेट्टी के साथ काम करने वाले हैं। रणवीर अब रोहित के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “सर्कस” में नजर आएंगे। खबर है कि इस फिल्म के लिए रणवीर ने बड़ी फीस ली है। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने 50 करोड़ फीस के तौर पर लिए हैं। कहा जा रहा है कि रणवीर हर फिल्म के साथ अपनी फीस को बढ़ाकर लेंगे। इस फिल्म के लिए 75 दिन का शेड्यूल तय किया गया है। इसके हिसाब से वह लगभग 66 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अगर यह सच है तो रणवीर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में शामिल हो गए हैं। बता दें कि 2019 में जो फोर्ब्स की लिस्ट जारी की गई थी, उसमें बताया गया था कि रणवीर सलाना करीब 118 करोड़ रुपये कमाते हैं। इस तरह से वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में 7वें नंबर पर थे, जबकि 2018 में वह 8वीं पोजिशन में थे। हालांकि, फिल्म ‘सर्कस’ की मुंबई में शूटिंग जारी है। अनुमान है कि मार्च तक शूटिंग का काम खत्म हो सकता है और इसके बाद टीम पोस्ट प्रॉडक्शन के काम में लग जाएगी।
Add A Comment