Home छत्तीसगढ़ इस्पात मंत्रालय से पहले गठन हुआ था सरकारी कंपनी भिलाई स्टील प्रोजेक्ट का

2.5 प्रतिशत ब्याज पर भारत को वित्तीय सहायता दी थी सोवियत संघ ने
आज ही के दिन 1955 में भारत व सोवियत संघ के बीच हुआ था ऐतिहासिक समझौता इसके आधार पर बना स्वतंत्र भारत का पहला आधुनिक तीर्थ भिलाई स्टील प्लांट

मुहम्मद जाकिर हुसैन

भिलाई।  2 फरवरी 1955 को नई दिल्ली में भारत और तत्कालीन सोवियत संघ सरकार के बीच ऐतिहासिक साझा सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके आधार पर भिलाई स्टील प्लांट साकार हो पाया। तब भिलाई का केंद्र सरकार के लिए क्या महत्व था, इसे इस तथ्य से समझा जा सकता है कि इस करार पर हस्ताक्षर के बाद सबसे पहले भिलाई स्टील प्रोजेक्ट नाम से एक सरकारी कंपनी का गठन किया गया और फिर इसके बाद केंद्र सरकार ने इस्पात मंत्रालय का गठन किया था।

भारत-सोवियत संघ के आर्थिक संबंधों पर शोध कर रहे जर्मनी के एक शोधकर्ता मिर्को श्वागमैन ने इस ऐतिहासिक अवसर पर ब्रिटेन के अखबार लंदन टाइम्स के 3 फरवरी के अंक में प्रकाशित खबर की प्रति उपलब्ध कराई है। जिसे एक ब्रिटिश-जर्मन कंपनी “क्रुप्प” ने टाइप करवा कर 10 फरवरी 1955 को लंदन से जर्मनी भेजा था। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस अनुबंध पर भारत में सोवियत संघ के राजदूत एमए मेन्शिकोव और भारत सरकार के उत्पादन मंत्रालय के सचिव एसएस खेरा (आईसीएस) ने हस्ताक्षर किए थे। जिसमें प्रारंभिक 10 लाख टन सालाना इंगट उत्पादन क्षमता के लिए तीन कोक ओवन बैटरी, दो ब्लास्ट फर्नेस, दो ओपन हर्थ फर्नेस दिसंबर 1958 तक तैयार कर लिए जाएंगे।
इनकी निर्माण लागत को लेकर शुरूआती अंदाज लगाया गया कि सिंटरिंग प्लांट सहित समूचे प्लांट के लिए मशीनरी व अन्य उपकरण सोवियत संघ द्वारा बाल्टिक बंदरगाह से भेजे जाएंगे, जिनकी अनुमानित लागत 43 करोड़ 33 लाख रुपए होगी। इसके लिए सोवियत संघ इस राशि का भुगतान 12 समान किस्तों में 2.5 प्रतिशत ब्याज की दर से भारत सरकार को रूपए में कर्ज के रूप में करेगा। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक में एक खाता खोला जाएगा। जिससे भारतीय पक्ष स्टील प्लांट के लिए सामान की खरीददारी करेगा। इस पूरी परियोजना की अंतिम प्रोजेक्ट रिपोर्ट 9 महीने के भीतर बना ली जाएगी। इसके आधार पर भारतीय पक्ष को यह समझौता रद्द करने अथवा इसे जारी रखने का पूरा अधिकार होगा।

बरसों की कोशिश कामयाब
हुई थी 1955 में

मध्य भारत में स्टील प्लांट के लिए यूं तो कोशिश 19 वीं सदी के आखिरी दशक और 20 वीं सदी की शुरूआत से जारी थी। जिसमें 1887 में प्रख्यात भूगर्भशास्त्री परमार्थनाथ बोस द्वारा रावघाट और दल्ली राजहरा के लौह अयस्क भंडारों की खोज के बाद 1905 तक टाटा की ओर से किए गए प्रयास शामिल है। लेकिन तब तक भिलाई को अंतिम रूप से तय नहीं किया गया था। बाद के दौर में मध्यभारत के बड़े कांग्रेसी नेता (कालांतर में सीपीएंड बरार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री) रविशंकर शुक्ल के परिवार से भिलाई में निजी स्टील प्लांट लगाने कोशिश 1928 के दौर में हुई थी। हालांकि वह कोशिश कामयाब नहीं हुई। लेकिन इसी आधार पर बाद में रविशंकर शुक्ल ने अपने विश्वस्त आईसीएस आफिसर श्रीनाथ मेहता से पूरी दावा रिपोर्ट तैयार करवाई और प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समक्ष दृढ़ता से भिलाई का पक्ष रखा। हालांकि तब तक भिलाई अंतिम न हो कर विकल्प ही था क्योंकि तब तक राजनीतिक लाभ लेने दूसरे क्षेत्रों से भी स्टील प्लांट की मांग उठ रही थी। इस दिशा में भारत सरकार ने अमेरिका के आर्थर जी. मैक की एंड संस कार्पोरेशन को जुलाई-अगस्त 1948 मेें सलाहकार नियुक्त किया था। जिसने बिलासपुर जिले में बिल्हा, रायपुर जिले में तिल्दा और दुर्ग जिले में तांदुला के आस-पास नए स्टील प्लांट की स्थापना की सिफारिश की।

जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना पहली बार जारी हुई थी 1949 में

1948 में मैक की एंड संस कार्पोरेशन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार ने मौजूदा भिलाई के क्षेत्र में स्टील प्लांट स्थापित करने संभावनाएं तलाशने गतिविधि शुरू कर दी। जिसमें भिलाई के आसपास 11 गांव की जमीन अधिग्रहण की पहली अधिसूचना 16 मई 1949 को जारी हुई थी। बदलते घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नेहरू की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की उत्पादन कमेटी ने 10 सितंबर 1954 की बैठक में देश में स्टील प्लांट की स्थापना में सोवियत संघ से सहयोग लेने का निर्णय लिया। जिसका औपचारिक प्रतिवेदन 10 नवंबर 1954 को तत्कालीन सोवियत संघ सरकार को भेजा गया। सोवियत संघ सरकार ने तत्परता दिखाई और नए स्टील प्लांट के स्थल चयन व अन्य सर्वेक्षण के लिए अपनी टीम अगले 10 दिन के भीतर 20 नवंबर 1954 को नई दिल्ली भेज दी। इसके बाद वह ऐतिहासिक दिन आया जब 2 फरवरी 1955 को 10 लाख टन सालाना हॉट मेटल उत्पादन के लिए संयंत्र लगाने सोवियत संघ और भारत सरकार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के ठीक दूसरे दिन 3 फरवरी 1955 को तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार ने राज्यपाल की ओर से 47 गांवों के भू-अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कर दी। वहीं केंद्र सरकार की ओर से 7 फरवरी 1955 को अंतिम रूप से भिलाई की औपचारिक घोषणा की गई। फिर तीन माह बाद 15 मई 1955 को भिलाई स्टील प्रोजेक्ट नाम से नई सार्वजनिक कंपनी का गठन किया गया और इसके सप्ताह भर बाद 22 मई 1955 को केंद्र सरकार ने इस्पात मंत्रालय का गठन किया। इसके बाद श्रीनाथ मेहता को प्रोजेक्ट का पहला महाप्रबंधक नियुक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

LIVE
बाल श्रम पर 17वां राष्ट्रीय वेबिनार 12 जून को सीआरपीएफ जवान की उपचार के दौरान मौत तालाब में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत प्रेमी जोड़े की फांसी पर लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस सीएम बघेल अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के 83वें स्थापना दिवस में शामिल हुए राज्यपाल से खिलाड़ियों ने की मुलाकात देश में छत्तीसगढ़ मॉडल सफल, गुजरात मॉडल फेल : देश के कई राज्यों में सीजी माडल अपनाए जाने से बौखलाए के... खैरागढ़ विकासखंड के घोठिया ग्राम की महिलाएं खुद बना रही हैं आर्थिक सशक्तीकरण की राह वनाश्रितों के आय में लगातार हो रही वृद्धि तेंदूपत्ता संग्रहण के दाम बढ़ने से ख़ुश हैं संग्राहक मुख्यमंत्री का 9 जून को बालोद, कबीरधाम और बिलासपुर जिले का दौरा तेंदूपत्ता संग्रहण 500 करोड़ रूपए से पार: संग्राहकों में बिखरी खुशियां अपार भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब” को नया सम्मान जनक नाम देने का आम जनता से आह्वान स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची में आने वाले ... मुख्यमंत्री ने आदिवासी जननायक श्री बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा श्री खुमान साव की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया आगामी 10 जून को संभाग स्तरीय बैठक में बनेगी अंतिम रूपरेखा नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी तय राज्य शासन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में हमने बड़ा काम किया है: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के लिए बेहतर हो रहा माहौल प्रेक्षक हैं निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि: आयुक्त ठाकुर राम सिंह निर्वाचन प्रेक्षकों को वीसी के ज़रिये... अम्बिकापुर से बनारस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने की मांग महिला न्यायिक अधिकारी व उसके पति से मारपीट मामले में केस डायरी तलब आधार कार्ड में पति के नाम से पहले सी/ओ लिखा होने से नियुक्ति नहीं देना गलत महिला आयोग द्वारा की गयी जनसुनवाई, 3 प्रकरणों की सुनवाई रायपुर में होगी पुराने किराएदार ने 1 करोड़ के लिए रची अपहरण की साजिश, सिद्धार्थ ने बाइक को लेकर किया था मजाक आरोपित ... छत्तीसगढ़ में अब सरोगेसी से बन सकेंगे माता-पिता, स्वास्थ्य विभाग के पास आए आठ दंपतियों के आवेदन हड़ताल पर बैठे पटवारियों की आईडी ब्लाक, तहसीलदार निपटाएंगे लोगों के काम आरएसएस छत्तीसगढ़ के 50 हजार घरों में लगाएगा पौधा गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज मिलेंगे 20 करोड़ 18 लाख रुपये बारनवापारा में सैलानियों के लिए नया आकर्षण म्यूजियम, लायब्रेरी और लग्जरी फैमली कॉटेज बारनवापारा में... मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 5 जून को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को जारी करेंगे 20.18 करोड़ रूपए गो... एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में चयनित बीजापुर के खिलाड़ी राकेश, सुशील और त्रिलेश में एक बात समान है। तीनो... नेशनल हाईवे 43 पर कार और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल नशे के खिलाफ एक्शन में SP, कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले 2 आरक्षक निलंबित निलंबित पटवारी प्रेमकांत पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. जानबूझकर शासकीय दस्तावेज रखकर अमानत में ख... जनजातीय समाज की वाचिक परंपरा का अभिलेखीकरण भावी पीढ़ियों के लिए बनेगा पथ-प्रदर्शक : डॉ. संध्या भोई सफलता की कहानी स्वच्छता दीदी भी जुड़ी गोधन न्याय योजना से गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाकर हासिल किया... सफलता की कहानी - बाड़ी योजना से बालोद जिले के गौठान में लहलहा रही बारहमासी फल, फूल और सब्जियों की फसल... सफलता की कहानी गोधन न्याय योजना से गोबर हुआ अनमोल, मिल रहा गोबर का मोल जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिनदहाड़े बीच सड़क पर भालू, लोगों के उड़े होश एसईसीएल कर्मी की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने ही कराई पति की हत्या छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में असल ऑपरेशन हुआ शुरू अब घर बैठे बनेंगे राशन कार्ड , मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी खुशखबरी भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया चन्द्र मौली माता मंदिर में वृक्षारोपण जेनेरिक दवाईयों से नागरिकों ने बचाए 105.83 करोड़ रूपए सस्ती दवाईयों से 60 लाख से अधिक लोग हुए लाभान्... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी के अछोटा में किया बुनकर गुड़ी का लोकार्पण छग. संविदा कर्मचारी महासंघ नियमितीकरण रथ यात्रा निकालेगी 16 मई से कांग्रेसी 15 साल विपक्ष में रहे ,54 महीनो से सत्ता में है, इतना समय चुप कैसे रहे:ओपी चौधरी भाटापारा में बैठेंगे एडीएम, सर्वसुविधायुक्त मंडी भी बनेगी मुख्यमंत्री ने जुड़वा बहनों को भेंट किया सुपोषण किट मां आंगनबाड़ी में, बिटिया आत्मानन्द स्कूल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम सिंगारपुर स्थित माँ मावली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशव... मुख्यमंत्री से फ्रांस के कौंसल जनरल ने की सौजन्य मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत पहलवानों ने नहीं मानी खेल मंत्री की अपील? अंदरूनी झगड़े और चुनावी मौसम, कांग्रेस क्या करेगी ? शराब के नशे में एयर होस्टेस से बदसलूकी करने पर यात्री गिरफ्तार अडानी के खिलाफ चल रही जांच का समय बढ़वाने पर अड़ी सेबी नई विदेश व्यापार नीति: भारत में कपड़ा उद्योग में कामयाबी के कदम और बढ़ती चुनौतियां भाजपा की प्रोपोगेंडा फिल्म - संजय राउत सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और धांधली से जीती इतनी सीटें’, यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोलीं ... कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बने CBI के नए डायरेक्टर सरपंच के भाई की खेत में मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 6 तालाबों के प्रदूषित पानी से मिलेगी जनता को राहत: वोरा कर्नाटक से भी बड़ी हो सकती है छत्तीसगढ़ की जीत! मुझ पर तरस खाने वाले मुख्यमंत्री जनता पर कब तरस खाएंगे: अरुण साव छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों की भर्ती में मिलेंगे बोनस अंक आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के पद बढ़ाए गए, अब 920 पदों पर होगी भर्ती समाज के नवनिर्माण में ’नशा मुक्ति अभियान’ एक सराहनीय पहल - मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रदेश के सभी जिलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नशा किसी मामले में फायदेमंद नहीं : सीएम बघेल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नंबर बढ़वाने के नाम से छात्रों से कर रहा अवैध वसूली : धवल जैन केवरामुण्डा स्कूल से ग्रील उखाड़कर चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार मनेन्द्रगढ के रेस्ट हाउस में नेताओं-अधिकारियों का कब्जा, ज्वैलरी शॉप से लाखों की चोरी करने वालो शातिर चोर गिरफ्तार, कर्नाटक में कांग्रेस की आंधी में उड़ गए बीजेपी के 14 मंत्री, नहीं बचा पाए अपनी सीट कर्नाटक की जनता ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बिल्कुल नकार दिया कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की बैठक, खरगे बोले- बीजेपी मुक्... आगामी खरीफ मौसम के लिए गौठानों में पर्याप्त मात्रा में वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन के निर्देश वन विभाग अंतर्गत विभिन्न संवर्ग के 1920 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू 106 नए चिकित्सा अधिकारियों और 28 विशेषज्ञों की नियुक्ति भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा की कर्नाटक सरकार जा रही है : सीएम भूपेश बघेल सुकमा में मारा गया खूंखार नक्सली कमांडर, ऑटोमेटिक राइफल भी जब्त छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर से जुड़े छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, महापौर के भाई अनवर ढेबर रिमांड पर गांव में देश की आजादी के 76 वर्ष बाद डामर सड़क पहुंची जाने पूरी खबर छत्तीसगढ़ आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पलटी, एक की मौत,तीन गंभीर बेबी पिंक बॉडीकॉन में तारा सुतारिया ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर पहलवानों और किसानों ने सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम केरल में डूबी टूरिस्ट नाव, अब तक 21 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा यश ड्रीम रीयल स्टेट चिटफंड कंपनी (Yash Dream Real Estate Chit Fund Company ) के मामले का निपटारा 90 ... आईईडी विस्फोट में शामिल सात नक्सली गिरफ्तार, विवेचना जारी हज यात्रियों को तीसरी किश्त की राशि 15 मई तक जमा करने के निर्देश कौशल्या माता के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है कांग्रेस : संदीप यदु मुख्यमंत्री ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर दी शुभकामनाएं वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को भेंट की गई डिजिटल श्रीमद् भगवद्गीता कर्नाटक चुनाव में भाजपा की करारी हार दिख रही : कांग्रेस