कोरबा जिले के कुसमुंडा के गेवरा रेल्वे स्टेशन से बंद ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत पुतला दहन करने के बाद 3 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है जिसको लेकर बांकी मोंगरा कुसमुंडा दीपका और गांव गांव में बैठक आयोजित कर रेल्वे के खिलाफ चक्काजाम की तैयारी की जा रही है।
माकपा के जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला सचिव प्रशांत झा ,वी एम मनोहर, प्रताप दास,अशोक,जनाराम कर्ष,जवाहर सिंह कंवर, डी एल टंडन उपस्थित थे और गेवरा रोड से ट्रेन चालू कराने के लिए रेल रोको आंदोलन और चक्काजाम में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ चक्काजाम को सफल बनाने की योजना बनाई गई।
Add A Comment