मुंबई । प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 140 अंक से अधिक की गिरावट आई और इस दौरान सूचकांक में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी में बिक्री का दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 140.79 अंक की गिरावट के साथ 50,114.96 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 31.30 अंक फिसलकर 14,758.65 पर था। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.5 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई, जबकि एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और एचसीएल टेक भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, एमएंडएम, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, मारुति, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में तेजी देखने को मिली। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 458.03 अंक बढ़कर 50,255.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 142.10 अंक बढ़कर 14,789.95 पर बंद हुआ।
Add A Comment