कोरबा 32 वें यातायात सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत पुलिस के द्वारा कई पक्षों पर काम किया जा रहा है। पूर्व में एक सप्ताह तक संचालित होने वाली गतिविधियों को विस्तारित किया गया है। अब तक काफी संख्या में वाहन चालकों को लाभांवित किया गया है। इस कड़ी में व्हाईट कार्ड भी चालकों को जारी किये जा रहे है। इन्हें रखने के साथ संबंधित लोगों को उस दौरान सहुलियत होगी, जब कभी पुलिस का जांच अभियान चलेगा।
कोरबा नगर और आसपास के क्षेत्र में यातायात पुलिस ने कैंप लगाकर वाहन चालकों को व्हाईट कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। इसकी उपयोगिता बताई और इसके साथ ही फायदे भी। कार्ड जारी करने के लिए जो औपचारिकताएं अनिवार्य की गई है, उनमें वैध ड्रायविंग लायसेंस,रजिस्ट्रेशन बुक,इंश्यूरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र शामिल है। इन सभी की कॉपी का परीक्षण करने के साथ पुलिस वाहन चालकों को फोटो युक्त व्हाईट कार्ड जारी कर रही है। उक्तानुसार दर्शित किया जा रहा है कि संबंधित व्हाईट कार्ड होल्डर्स के लिए अगली तिथि तक के लिए मान्य है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में सुरक्षा जागरूकता माह पर ऐसे काम यहां किये जा रहे है। टीपी नगर चौक,बालकोनगर और अन्य क्षेत्रों में कैम्प लगाये गये। काफी दिन से भी इसकी चर्चा थी और लोगों के संज्ञान में यह बात थी, इसलिए वे सुविधा का लाभ लेने के लिए उत्साहित दिखे।18 जनवरी से सडक़ सुरक्षा के अंतर्गत जिले में विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। चालकों को जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। दृष्टिशक्ति के संबंध में उनका नेत्र परीक्षण कराया गया। सडक़ों पर चलने के नियमों से अवगत कराया गया। 17 फरवरी तक जिले भर में ऐसे काम होने है।
Add A Comment