भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने कार्य किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आने निगम सभी क्षेत्रों पर सड़क व नालियों की निरंतर सफाई करा रही है। सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले कार्यों का जायजा लेने उच्चाअधिकारी भी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे है, ताकि शहर को गंदगी मुक्त बनाया जा सके। बाजार क्षेत्र व सार्वजनिक स्थानों पर सुबह के साथ रात्रिकालीन सफाई भी कराई जा रही है। शहर की स्वच्छता को बनाए रखने निगम के कर्मचारी ठेले, खोमचे व सड़क किनारे खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की अपील भी कर रहे है। निगम क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे इसके लिए निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के पर सुबह जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर सफाई की गतिविधियों में तेजी लाने स्वच्छता टीम के साथ सघन निरीक्षण कर गली-मोहल्लों तक पहुंच रहे है तथा वार्ड क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हो रहे है। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था, निर्धारित समय में डोर टू डोर कचरे का उठाव, नालियों की सफाई का जायजा ले रहे है। बार बार अपील के बाद भी गंदगी फैलाते हुए पाए जाने पर निगम की टीम दंडात्मक कार्यवाही भी कर रही हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा निगम ने प्राप्त किया है, बीते वर्ष भी भिलाई निगम को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ सम्मान मिला था। इसी तरह इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करने निगम की टीम तैयार है। कचरा पाइंट को समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है। सड़क किनारे बिखरे हुए झिल्ली, पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है!
Add A Comment