Home छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को एकमुश्त मिलेगा मई और जून माह का खाद्यान्न: मुख्यमंत्री

महापौर एवं पार्षद निधि का हो सकेगा कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था में उपयोग

कोरोना जांच के बिना किसी को राज्य की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं

कलेक्टरों को राज्य के चेकपोस्टों, बस स्टेंडों, रेल्वे स्टेशनों में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की व्यवस्था के निर्देश

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सिर्फ अस्पतालों को ही होगी

कोरोना लक्षण वाले लोगों को तत्काल दिए जाएं दवाओं के किट

नगर निगमों को उनकी डिमांड के अनुसार इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की स्वीकृति देने के निर्देश

राजनीतिक दलों एवं स्वयंसेवी-समाजसेवी संस्थाओं और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए सूखा राशन एवं गर्म भोजन की व्यवस्था सुनश्चित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी: अस्पताल अधीक्षक को हटाने के निर्देश

रायपुर . मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना महामारी के नियंत्रण, उपचार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के संबंध में महापौर, कलेक्टर एवं निगम आयुक्तों की वर्चुअल बैठक लेकर अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीर चुनौती हमारे सामने है। राज्य के नगरीय इलाकों में विशेषकर नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निगम क्षेत्रों में साफ-सफाई, मेडिकल वेस्ट के निष्पादन, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाओं तथा राशन, फल-सब्जी के आपूर्ति की व्यवस्था की बड़ी जिम्मेदारी नगर निगमों पर है। उन्होंने कोरोना संकट काल में उक्त जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन के लिए नगरीय निकायों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए हम सबको बिना थके, बिना रूके सामंजस्य के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि कोरोना के मरीजों को उनके जरूरत के अनुरूप रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति अस्पतालों के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन एवं अन्य उपचारात्मक व्यवस्थाओं के संबंध में मिली शिकायत पर नाराजगी जताई और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी. पिल्ले को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी चिकित्सालयों में अग्निशमन की व्यवस्था की जांच-पड़ताल के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना लक्षण वाले लोगों को तत्काल दवाओं की किट प्रदाय किए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कोरोना से संक्रमित ऐसे लोग, जो होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे हैं, उनके परिजनों को संक्रमण से बचाने के लिए मार्गदर्शन एवं एहतियाती तौर पर आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट काल में राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली उपभोक्ताओं को मई एवं जून माह का राशन एकमुश्त उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लॉकडाउन की अवधि में राजनीतिक दल और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं गर्म भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टरों एवं निगम आयुक्तों को दिए। मुख्यमंत्री ने बाहर से आने वाले श्रमिकों एवं अन्य लोगों की कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडो, एवं राज्य के सीमावर्ती चेक पोस्टों पर कोरोना टेस्टिंग टीम अनिवार्य रूप से तैनात की जानी चाहिए। बिना टेस्टिंग बाहर से आने वाले को राज्य की सीमा में प्रवेश न दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नगर निगमों को उनके प्रस्ताव के अनुसार इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की मंजूरी दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा आगामी एक मई से राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाए जाने के निर्णय के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी गठित किए जाने तथा टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों में से 43 प्रतिशत लोग शहरी क्षेत्रों के हैं। कोरोना संक्रमितों के उपचार को लेकर सबसे ज्यादा दबाव भी शहरी क्षेत्रों में है। उन्होेंने मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाए जाने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की शिकायत के मद्देनजर वहां के अस्पताल अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति एवं आरटीपीसीआर टेस्ट सेम्पल लिए जाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था में लगे कर्मियों को सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, हैण्डग्लोब्स एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश निगम आयुक्तों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार महापौर एवं पार्षद निधि से कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए दवाएं उपकरण एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति तथा पीलिया की रोकथाम के लिए विशेष उपाय किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुब्रत साहू ने कलेक्टरांे एवं निगम आयुक्तों को लॉकडाउन के अवधि में आवश्यक सामग्रियों की होम डिलिवरी, नगरीय क्षेत्रों में रिक्त भवनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को सौंपने, जरूरतमंदों को फूड पैकेट का वितरण सुनिश्चित करने के साथ ही लोगों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश दिए। बैठक के शुरूआती दौर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक-एक कर सभी नगर निगम क्षेत्रों के महापौर, कलेक्टर एवं निगम आयुक्तों से साफ-सफाई, होम आइसोलेशन, वैक्सीनेशन, सब्जी-फल एवं राशन की सप्लाई, गरीबों एवं निराश्रितों के लिए सूखा राशन एवं भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. भी मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

LIVE
शराब दुकानों में फिर शुरू हुआ अहाता और चखना सेंटर, चखना सेंटरों से विभाग को प्रतिदिन के हिसाब से कित... मधुमक्खी के हमले से 5 लोगो की मौत कबीरधाम जिले में दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज हुआ।महोत्सव के पहले दिन देश-प्रदेश के नामचीन कलाक... छत्तीसगढ़ निषाद समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण, विधायक कुंवर ने कहा समाज हित में करें काम बजट में नियमितीकरण का प्रावधान नहीं होने से नाराज सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कीचड़ पर मोटरसाइकिल फिसलकर ट्रैक्टर में जा घुसा, चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत, माता-पिता और ... नगपूरा एवं अंजोरा (ख) में शासकीय कॉलेज की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सेलफोन की रौशनी में बस्तर और भानपुरी के अस्पतालों में ईलाज बिरनमाला (स्वर्णमाला) से हुआ भोरमदेव महोत्सव के सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन तेंदूपत्ता तोड़ाई और ढुलाई की राशि एक वर्ष से नही अप्राप्त, भाजपा ने नेशनल हाइवे किया जाम गंदे पानी पीने की समस्या को कलेक्टर संज्ञान में लेते हुए नगर निगम रिसाली को दिए निर्देश राज्यपाल कोे भारत स्काउट्स एवं गाईड ने स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया पटवारी कार्यालय में मिले 6 लाख रूपए प्राप्त राशि का स्त्रोत नहीं बता पाने पर पटवारी निलंबित कुत्ते व सांड का आतंक एक ही दिन में 1 दर्जन से अधिक लोगो को आवारा कुत्ते ने काटा फाइट द बाईट मुहिम : डेंगू मलेरिया,पीलिया जैसी बीमारी से बचने निगम अलर्ट,मच्छर उन्मूलन के लिए अभियान ... मोर मकान - मोर चिन्हारी: बेघरों को मिला घर, 32 हितग्राहियों ने खुद निकाली अपने मकान की पर्ची: पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग सलाकार समिति की बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा: मिलपारा में दस्त केस के मिलने की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे महापौर व आयुक्त टुल्लू से सीधे पानी खीचने पर होगी कार्यवाही पेयजल पाइप लाइन में नल नहीं लगाया तो कटेगा कनेक्शन, दस ... दुर्ग जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ नर्स ने किया प्रदर्शन, पुलिस चौकी खोलने की मांग, किन्नरों न... बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश में ठेकेदार ने बनाया बंधक ग्रामीणों के भारी हंगामे के बीच नेशनल हाइवे का टोल प्लाजा सील, निर्माणाधीन मकान का काम रूकवाया, 4 दुकानों पर निगम ने लगाया अपना ताला कांग्रेस का अडानी के घोटाले पर राजभवन मार्च मौत का तमाचा: थप्पड़ जडऩे से नाराज बेटे ने पिता की छीनी जिंदगी, ये है खूनी खेल की वजह कमाने के लिए दिल्ली गए युवक के पास मिले डेढ़ करोड़ , जीआरपी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ मंच के होली मिलन समारोह में शहर के गायक कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति हेल्दी स्नैक्स से लेकर जेमजेली तक बनेंगे रीपा में, एलईडी लाइट से लेकर आरओ वाटर तक का होगा उत्पादन गर्मी के मौसम को देखते हुए छोड़ा जाएगा तांदुला जलाशय का पानी, किसानों को मिलेगी राहत एसिड अटैक की धमकी देकर महिला का अपहरण, लॉज ले जाकर किया दुष्कर्म जयपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तिरंगा यात्रा, चुनाव से पहले कई दलों को झटका देने की तैयार... सिलिकॉन वैली बैंक की बर्बादी का असर, जानिए कैसे 116 साल पुराना भारतीय बैंक भी हुआ प्रभावित एनआईए ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 5 जगहों पर की रेड, दो लोगों को नोटिस जारी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइ... दोनों हाथों से दिव्यांग है महेश, कमियों को तमाचा मारते हुए पैरों से लिखता है, दे रहा 12वीं की परीक्ष... माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन दो आपदा पीड़ित परिवार को 8 लाख रु. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक के वरीयता एवं अपात्र सूची जारी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना से श्रमिकों को मिलेगी सहायता मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ ग्राम बैगाटोला के मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक शिविर में ग्रामीणों के साथ एसडीएम, तहसीलदार ने कराया... गोधन न्याय योजना के तहत जिले मेें गौठान मेला का आयोजन निगम क्षेत्र में आवारा घूमने वाले 78 मवेशियों को पकड़ा गया आवारा मवेशियों को पकड़ने भिलाई निगम का निरं... कक्षा 12वीं की भौतिक शास्त्र एवं भूगोल की परीक्षा सम्पन्न  महिलाओं से संबंधित कानून पर नगर पंचायत सामुदायिक भवन, साजा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन... घुमका में दिव्यांग एवं वृद्वजनों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन हज पर जाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 मार्च बस ब्रेक फेल होने पर चट्टान से टकराई , 21यात्री घायल,चार गंभीर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपित रेंजर को पांच वर्ष की सश्रम कारावास भाजपा के बचे 14 विधायकों का भी टिकट पक्का नहीं : मुख्यमंत्री भूपेश पर्यटन बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और सूचना केन्द्र का शुभारंभ एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाला बाईक चोर गिरफ्तार एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों के निर्माण स्थलों व कैम्प पंहुचकर दिये निर्देेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 75 जोड़ों ने किया गृहस्थ जीवन में प्रवेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने किया रक्तदान छत्तीसगढ़ पर अब बात होती है तो सांस्कृतिक विशिष्टताओं पर चर्चा होती है, प्रधानमंत्री ने फाग गीतों पर ... 2 करोड़ 95 लाख की लागत से 30 कार्यो का भूमिपूजन करने 18 वार्ड पहुंचे गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार 5 महीने से कार्रवाई जारी है विधानसभा चुनाव में पड़ेगा असर रायपुर में होलिका के दिन धार्मिक पोस्टर को फाड़कर जलाया शराब और चखना पेश कर हो रहा समाज कल्याण- देवलाल ठाकुर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करना चाहते हैं बघेल, बिहार मॉडल की भी स्टडी; नीतीश कुमार से मुलाकात महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV को किया महंगा, थोड़े नहीं बल्कि बहुत ज्यादा रुपए बड़ा दि... 671 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम, हाहाकार की वजह क्या है? संकट के बीच वेदांता की नई मुसीबत! मूडीज ने कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग पर दिया झटका सिलिकॉन वैली बैंक पर लगा ताला, अमेरिका में फिर लौट रहा बड़ा बैंकिंग संकट! भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी आज, नोट कर लें पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री की लिस्ट बेहद दुर्लभ योग का संयोग इस चैत्र नवरात्र में, नक्षत्रों का रहेगा प्रभाव, इन कार्यों की रहेगी मनाही मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी का दावा- मनीष सिसोदिया ने 290 करोड़ रुपये रिश्वत की साजिश रची कांग्रेस-लेफ्ट के सांसदों पर त्रिपुरा में हमला, 3-4 गाड़ियों में तोड़फोड़ केजरीवाल-सिसोदिया से दूरी, पर लालू-तेजस्वी जरूरी; 24 में विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस ने बिछाई बिसात सतीश कौशिक मौत मामले में नया ट्विस्ट, दिल्ली पुलिस को फार्म हाउस से मिलीं कुछ दवाएं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री से की जल्द जनगणना कराने की मांग रिसाली निगम क्षेत्र के 8 वार्ड में 117 लाख का भूमिपूजन घोषणा पर नहीं काम पर विश्वास - ताम्रध्वज मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है जिला हॉस्पिटल का फिजियोथेरेपी यूनिट, कई बीमारियों में मिल रहा ... कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण नरवा विकास योजना से उपचारित दशपुर नाला की जल भराव क्षेत्र में हुई वृद्धि सीआरपीएफ की 241 वीं बस्तरिया बटालियन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कलेक्टर के हाथों मोटराईज्ड सायकल पाकर नवीना के चेहरे पर खिली मुस्कान पुलिस आम जनता से मित्रवत् व्यवहार करेः राज्यपाल राज्यपाल श्री हरिचंदन से राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट राज्यपाल श्री हरिचंदन से प्रमुख लोकायुक्त ने की सौजन्य भेंट राज्यपाल श्री हरिचंदन से पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, रायपुर ने की सौजन्य भेंट जम्मू और कश्मीर में अब नगरपालिका क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स लगेगा.इसकी शुरुआत 1अप्रैल से रात में सफर को लेकर रेलवे ने बनाए खास नियम, ये लापरवाही पड़ सकती है आप पर भारी विदेशी पर्यटकों के लिए भारत घूमना होगा सस्ता, जल्द यह काम करने जा रही सरकार जल्द रफ्तार पकड़ लेगी भारत की अर्थव्यवस्था, दूर हो चुकी हैं कई बड़ी चुनौतियां- मूडीज वेदांता के अनिल अग्रवाल को मूंगफली के दाने बराबर लगता है 1 बिलियन डॉलर, जानें क्यों खाने के बिल पर फर्जी जीएसटी वसूल रहे रेस्टोरेंट? इन तीन तरीकों से कर रहे गुमराह फिल्ममेकर सतीश कौशिक का निधन 4 साल में बीजेपी को छोड़ चुकी हैं 3 पार्टियां, लोकसभा चुनाव से पहले क्या अब ये दल भी तोड़ेगा गठबंधन? रेगुलर शिक्षकों की याचिका CG हाईकोर्ट से खारिज महिलाओं ने शराब कोचियों के घर के रास्ते को‌ घेरा, पियक्कड़ों को दी चेतावनी सोहन पोटाई ने आजीवन आदिवासी समाज के हितों के लिए संघर्ष किया : सीएम भूपेश बघेल डॉक्टरों ने पुलिस विभाग को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, मारपीट को लेकर किया विरोध मथुरा में 5 क्विंटल संदिग्ध बीफ जब्त छत्तीसगढ़ दैवेभो कर्मियों की बर्खास्तगी का लवेक संघ ने किया कड़ा विरोध पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक कि मौत श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई ने किया छत्तीसगढ़ में पहली बा... सड़क दुर्घटना में 2 मोटरसाइकिल सवार की मौत