रायपुर। कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास भवन में सोमवार को खनिज संस्थान न्यास की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से रायपुर जिले में 109 करोड़ के 734 विकास कार्य पूरे कर लिए गए हैं। वहीं 129 कार्य प्रगतिरत हैं। न्यास के तहत वर्ष 2016 से अब तक जिले में 124 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है।
प्रभारी मंत्री ने खाद, बीज एवं उर्वरक के भंडारण, वितरण की स्थिति, बुवाई, रोपाई की स्थिति, डीलरों पर की गई कार्रवाई एवं निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि कृषि आदानों की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। किसानों को सही खाद, बीज वाजिब कीमत पर मिलना चाहिए। उन्होंने गौठानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा गोठानों में चरागाह विकास पर जोर दिया। उन्होंने गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट के उपयोग के लिए नागरिकों एवं किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा।
बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अनीता शर्मा सहित कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक, डीएफओ विशवेश कुमार तथा संबंधित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
