डीयू कोटे से इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में चार चेहरों को शामिल किया जा सकता है. माना जा रहा है कि सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाह, रामनाथ ठाकुर और जहानाबाद से सांसद चंदेश्वर प्रसाद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
“जो पीएम चाहेंगे वही होगा”
सीएम नीतीश कुमार ने खुद जेडीयू के मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि जो भी पीएम नरेंद्र मोदी चाहेंगे, वही होगा. उन्होंने कहा कि किसी फॉर्मुले के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि आरसीपी सिंह सब तय कर रहे हैं.
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी ने अपनी चाहत पहले ही ज़ाहिर कर दी थी कि उनकी पार्टी से चार मंत्री बनें. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेडीयू ने कहा कि बिहार में बीजेपी के 17 सांसद हैं और केंद्र में पांच मंत्री. लेकिन जेडीयू के 16 सांसद हैं और एक भी मंत्री नहीं है. ऐसे में जेडीयू ने चार मंत्री पद मांगे हैं. इनमें दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री की बात कही गई है इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के नाम की चर्चा थी, कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक अब आरसीपी सिंह मंत्री नहीं बनेंगे. इस बार माना जा रहा है कि सुशील कुमार मोदी को भी केंद्र में मंत्री पद दिया जा सकता है. ऐसा होने पर बिहार से केंद्र में बीजेपी के छह मंत्री हो जाएंगे.