भिलाई। जिले के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने पुलिस कार्यालय दुर्ग में परेड की सलामी ली। इसके बाद वे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।
कार्यभार संभालने के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सबसे पहले जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस जिले में उनकी पहली पोस्टिंग है। पहले वे जिले के बारे में समझेंगे।
लेकिन, जिले में वे आम लोगों के सहयोग से संगठित अपराध को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फोरलेन पर फ्लाई ओवर के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसलिए जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है।
लंबित अपराध के विषय पर उन्होंने कहा कि जल्द ही लंबित अपराधों की समीक्षा कर के उनके निराकरण के दिशा में भी कार्य किया जाएगा। इस दौरान एएसपी शहर संजय ध्रुव, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, एएसपी ट्रैफिक कविलाश टंडन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
