कलेक्टर ने किया बेरला क्षेत्र के ग्रामों का दौरा
बेमेतरा [ amulybharat.in ] -शासकीय काम काज मे कसावट लाने तथा विभिन्न शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन का जायजा लेने कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को जिले के विकासखण्ड बेरला के बाढ़ प्रभावित ग्रामों, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों तथा धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, उन्होने ग्राम किरीतपुर एवं मुडपारखुर्द का दौरा कर पिछले वर्षों में आए बाढ़ के स्थिति का जायजा लिया एवं बाढ़ राहत की तैयारियों का निरीक्षण किया।
जिलाधीश ने इस वर्ष बाढ़ आने से पूर्व ही बाढ़ प्रभावित ग्रामों में आवश्यक व्यवस्था जैसे राशन सामाग्री इमेरजेंसी टॉर्च, बाढ़ पूर्नवास स्थल, दवाईयों आदि की पूर्ति कर लिए जाने संबंधी निर्देश एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.प. बेरला को दिया गया। शासकीय उचित मूल्य की दुकान सरदा के निरीक्षण में चावल के बोरियों को तौलाकर देखा गया, जिसमें चावल की बोरियों में एक से 1.50 कि.ग्रा. चावल कम पाया गया। जिसे कलेक्टर ने जांच करने के निर्देश दिये और राशन कार्डधारियों से उनके कार्ड में पात्रता अनुसार राशन सामाग्री प्राप्त होने एवं राशि के संबंध में जानकारी ली एवं समय पर राशन दुकान खोलकर राशन वितरण करने के निर्देश एसडीएम तथा खाद्य निरीक्षक बेरला को दिया।
इसके पश्चात् शासकीय उचित मूल्य की दुकान बारगांव में निरीक्षण के दौरान चावल की बोरियों में कनकी (खण्डा) पाया गया। इसके अलावा चावल अमानक पाया गया जिसको साफ-सुथरा रखने के निर्देश दुकान संचालक को दिया गया। राशनकार्डधारियों से विक्रेता हेम कुमार साहू के विरूद्ध मिट्टी तेल वितरण में शिकायत प्राप्त हुई जिस पर कलेक्टर द्वारा कड़ी नाराजगी जताते हुए विक्रेता हेम कुमार साहू को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। धान उपार्जन केन्द्र खुडमुडा एवं कुसमी में बचत धान को अतिशीघ्र उठाव करवाने के निर्देश संबंधित केन्द्र प्रभारियों, खाद्य निरीक्षक, सहकारिता निरीक्षक अ.वि.अ (रा.) बेरला को दिया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रा. बेरला संदीप ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ सी.पी. मनहर, नायब तहसीलदार, पोरस वेन्ताल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।