महापौर गलियों में घूमकर हो रहे समस्याओ से अवगत
दुर्ग[amulybharat.in] महापौर धीरज बाकलीवाल ने बुधवार वार्ड 10 और 11 शंकर नगर,दुर्गा चौक,बुद्ध विहार चौक नगर,विजय नगर,महाराणा प्रताप भवन चौक रोड से होते हुए महामाया मंदिर गली,साई मंदिर चौक से होकर विद्यापीठ स्कूल के अलावा शंकर नगर क्षेत्र के गली – गली घूमकर पार्षद ओर वार्ड नागरिको से समस्याओं से अवगत हुए।
उन्होंने मौजूद अधिकारियों जैसे सड़क पर पाइप लाइन लीकेज, सुजाता जैन के घर के पास नाली बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें,कुछ घरों में गंदा पानी आने की शिकायत को लेकर तत्काल निराकरण करने के लिए,इसके अलावा अन्य समस्यों को ध्यान से रखकर कार्य करें।नागरिको द्वारा छोटी छोटी समस्या को अनदेखा न करें, शिकायत मिलते जल्द निराकरण करें।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,खेल खुद व शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,वार्ड पार्षद चंद्रशेखर चन्द्राकर, पार्षद सतीश देवांगन,बिजेंद्र भारद्वाज,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, एल्डरमेन कृष्णा देवांगन,उपअभियंता स्वेता महलवार,मोहित गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, मनीष यादव,महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,एनी पीटर,अमोल जैन मायूब अली,आनंद कपूर,दुष्यंत देवांगन,राहुल अग्रवाल अन्य मौजूद थे।