दुर्ग(amulybharat. in) राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा दुर्ग के द्वारा पटवारी संघ के लंबी अवधि से लंबित मांगो और समस्याओं के संबंध में माननीय कलेक्टर जिला दुर्ग से चर्चा की गई और ज्ञापन सौंपा गया।
पटवारी संघ की मुख्य मांग
मुख्य रूप से पटवारियों के प्रताड़ित करने की मंशा से दमनात्मककारी आदेश बस्ता जांच का पुरज़ोर विरोध किया गया व इसे निरर्थक व औचित्यहीन करार दिया गया।
तकनीकी संसाधनों (कंप्यूटर,प्रिंटर,स्कैनर,नेट भत्ता) की उपलब्धता के आभाव में निकट भविष्य में गिरदावरी कार्य सुचारू रूप से करने में असमर्थता जताई गई और और गिरदावरी कार्य प्रभावित होने की आंशका से अवगत कराते हुए प्रशासन को इस ओर शीघ्र सार्थक प्रयास करने का संज्ञान कराया गया।
पटवारियों के समय वेतनमान संबन्धी विशंगति को शीघ्रातिशीघ्र दूर करने से सम्बंधित बातों को रखा गया।
इस मौके पर राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय अश्वनी वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति की सभी के मनोबल बढ़ाने में विशेष भूमिका रही,सभी प्रमुख प्रांतीय पदाधिकारीगण , जिला दुर्ग के जिलाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, सचिव स्वदेश गुप्ता , तीनो तहसील के अध्यक्ष क्रमशः चिन्मय अग्रवाल दुर्ग, ताराचंद मेश्राम पाटन, संदीप कुमार देशमुख धमधा से व जिला व तहसील के सभी पदाधिकारी व सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।