दुर्ग(amulybhart.In) नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धर पकड़ से नशेड़ीयो में हड़कंप मच गया है दुर्ग के नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ किया गया ।
गांजे की खेप होने की सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए थाना छावनी से 1 किलो 862 ग्राम गांजा कीमती ₹7000 एवं खुर्सीपार से 475 ग्राम गांजा कीमती 2000 रुपए व थाना वैशाली नगर से 1 किलो 610 ग्राम गांजा कीमती ₹8050 कुल 3 किलो 900 ग्राम गांजा अलग-अलग थानों से एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना सुपेला क्षेत्र से एक आरोपी को 10 पत्ता टेबलेट, थाना मोहन नगर से 17 पत्ता अल्फा जोनम टेबलेट कुल 27 पत्ता टेबलेट जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई ।
नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धर पकड़ जारी रहेगी।
