रायपुर(ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज) रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के आह्वान पर आंदोलन के चौथे चरण में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना आयोजित किया गया, साथ ही धरने के अंत मे कल 13 जुलाई 2021 से समूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में बसों के अनिश्चितकालीन बन्द का एलान कर दिया गया है, इससे राज्य के 12 हज़ार बसों के पहिये थम जाएंगे तथा जब तक कि मांग पूर्ण ना हो बसों का अनिश्चितकालीन बंद जारी रहेगा, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ द्वारा डीजल की मूल्यवृद्धि के कारण बस संचालन में असमर्थ हो जाने के कारण यात्री किराया में वृद्धि एवम बसों के निष्प्रयोग की सीमा 2 माह के कानून को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है, वर्तमान में डीजल के मूल्य में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है जिससे बसों की प्रतिदिन की सकल आय से ज्यादा प्रतिदिन के खर्चे में वृद्धि हो चुकी है, इस कारण बसों का संचालन अत्यंत दुर्भर और मुश्किल हो गया है, वेरमात में केवल 30 प्रतिशत बसें ही संचालित है, यदि किराया बढ़ा दिया जाता है तो शत प्रतिशत बसें संचालित होगी जिसका पूरा फायदा आम जनता को ही मिलेगाआज के धरने में प्रमुख रूप से प्रमोद दुबे, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली, प्रकाश देशलहरा, नरेंद्रपाल सिंह गरचा, शिवेश सिंह, भावेश दुबे, मनीष जैन, एजाजुद्दीन कुरैशी, शिवरतन गुप्ता, अमरजीत चहल, भारत राजपूत, महावीर गुप्ता, रमेश तिवारी, शकील अहमद सिद्दीकी, शेषनारायण कसार, डॉ.संदीप जैन, राकेश चंद्राकर, धीरज सरफराज, तौसीफ खान, उज्ज्वल पांडे, बी रामाराव, लोकेश्वर सिंह, सुमीत ताम्रकार, अनूप यादव, सिकन्दर सिंह शेखों, शकूर मोहम्मद, रमेश शर्मा, मोहन कसार, मुकेश तिवारी, मयंक तिवारी, संजय रावते, सहित छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के बस संचालकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
