दुर्ग नगर निगम के सामान्य सभा को लेकर गतिरोध लगभग समाप्त हो गया है।
जैसा कि नगर निगम दुर्ग के ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा 30 जुलाई या 5 अगस्त में से किसी एक दिन बुलाया जा सकता है इसके जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि कोरोना पोर्टोकाल का पालन करते हुए बैठक बुलाई जाए। महापौर धीरज बाकलीवाल को जैसे ही जानकारी मिली वह भी सामान्य सभा की तैयारी में लग गए।
दुर्ग नगर निगम के महापौर ने सामान्य सभा बुलाने के लिए कलेक्टर दुर्ग की पत्र प्रेषित किया था तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष भी जल्द ही सामान्य सभा बुलाने की मांग कर रहे थे। और आंदोलन की धमकी भी दे दिया था।
ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज की खबर
निर्दलीय पार्षदों में सामंजस्य बिठा महापौर धीरज बाकलीवाल सामान्य सभा जो विपक्ष के मंसूबों पर पानी फेर सकता है। तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा भी सत्ता पक्ष को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर लिया है।