दुर्ग पटेल चौक आज सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई मृतक युवक का नाम पहलाद कुमार निषाद उर्फ लल्ला निषाद शिव पारा चंडी तलाब वार्ड नंबर 33 चंडी मंदिर के पास निवासी था ।
ज्ञात हो कि पटेल चौक के पास कि सड़क लंबे समय से उबड़ खाबड़ पर हो चुकी है जिसके चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है । कुछ समय पूर्व पाइप लाइन के कार्य के दौरान चौक के सड़क की खुदाई किया गया था उसके बाद से पूरा सड़क अपर डिपर हो गया।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ प्रभारी मंत्री इस मांर्ग का उपयोग आने जाने के लिए करते हैं पाइप लाइन कार्य के बाद सड़क का निर्माण गुणवंताहीन कार्य किया गया जिसमें पर्दा डालने का कार्य किया गया । जिसका खामियाजा आम लोग उठा रहे हैं । इसी के चलते एक युवक की दोपहर करीब 2:00 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।