दुर्ग के आमदी मंदिर वार्ड निजी जमीन पर मार्ग खोलने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद नरेश तेजवानी और भाजपा समर्थक कार्यकर्ता राजनीति कर है। और सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया । आज दुर्ग विधायक और महापौर धीरज बाकलीवाल के निवास पर भाजपा नेता नरेश तेजवानी और भाजपा समर्थक सड़क मार्ग खोले जाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी।
हाईकोर्ट ने भाजपा पार्षद की याचिका को खारिज कर दिया था।
भाजपा पार्षद के द्वारा उच्चन्यायालय में पिटीशन दायर किया था आमदी मंदिर मांर्ग को लेकर जिसे उच्चन्यायालय ने खारिज कर दिया था। जिसकी अपील पार्षद ने नही किया। न ही भाजपा के नगरीय सरकार ने भी केस हार जाने के बाद अपील नही किया।
आमदी मंदिर सड़क मार्ग खुलकर रहेगा – सरोज पांडे
राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ने भी पूर्व में जब सत्ता पर भाजपा की सरकार काबिज थी तब आमदी मंदिर सड़क मार्ग खुलकर रहेगा यह बात वार्डवासियों को संबोधित कर कहा था। फिर दुबारा वार्ड के इस मार्ग को खुलवाने नजर नहीं आई।
निजी जमीन का मालिकाना हक रखने वालों को मुवावजा दे विवाद का हल निकाल सकती थी तत्कालीन भाजपा शहरी सरकार
आमदी मंदिर वार्ड गुरु नानक नगर से दादाबाड़ी होते हुए मालवीय नगर जाने वाले मार्ग के बंद करने माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद तत्कालीन (भाजपा की) शहरी सरकार के महापौर के द्वारा निजी जमीन का मालिकाना हक रखने वालों को मुवावजा दे विवाद का हल निकाल सकती थी । लेकिन उस समय नगर निगम के
तत्कालीन निगम आयुक्त एस के सुंदरानी, जितेंद्र समैया,उप अभियंता, गजपति नायक, नयाब तहसीलदार,कैलाश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्ग की सयुक्त टीम ने कहा था कि वादग्रस्त भूमि में नगर निगम दुर्ग द्वारा कोई सावर्जनिक सड़क निर्माण की आवश्यकता नही है। यह कहते हुए निजी जमीन मालिकाना हक रखने वाले अग्रवाल परिवार को जमीन सौप दिया था।
राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि जननेता स्वर्गीय हेमचंद यादव के निधन के बाद दुर्ग की राजनीति में निगाहें टिकी हुई थी कि कौन हैं जो भाजपा की कमान संभालेगा । राष्ट्रीय राजनीति से एक तरह से बेदखल कर दिए जाने के बाद भाजपा नेत्री के लिए राजनीतिक जमीन की तलाश थी और आमदी मंदिर वार्ड एक विशेष समाज के बाहुल्यता लोग रहते हैं। जिन पर भाजपा का प्रभाव भी है। जिन्हें साधते हुए सड़क मार्ग पर राजनीति शुरू हो गया।
भूस्वामी को विधिवत भवन निर्माण परमिशन जारी होने पर आंदोलन
दुर्ग नगर निगम के द्वारा भूस्वामी के द्वारा भवन निर्माण हेतु नियमानुसार अनुमति ली । दुर्ग नगर निगम के द्वारा स्थल का भौतिक सत्यापन के बाद परमीशन जारी किया था।
इसके बाद इस पर राजनीतिक कर भाजपा पार्षद यह बताना चाहते हैं कि हम इस मांर्ग के लिए संघर्ष कर रहे है जबकि भाजपा के कार्यकाल में नगर निगम दुर्ग के तत्कालीन निगम आयुक्त एस के सुंदरानी, जितेंद्र समैया,उप अभियंता, गजपति नायक, नयाब तहसीलदार,कैलाश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्ग की सयुक्त टीम ने कहा था कि वादग्रस्त भूमि में नगर निगम दुर्ग द्वारा कोई सावर्जनिक सड़क निर्माण की आवश्यकता नही है।
भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने दिया था धरना
वार्ड पार्षद नरेश तेजवानी के नेतृत्व में सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर नटवर ताम्रकार भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा रत्नेश चंद्राकर,पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुरली सचदेव, अरविंदर सिंह खुराना, अवतार सिंह रंधावा, गुरुदास बदानी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, मीडिया प्रभारी केएस चौहान आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू मंडल भाजपा अध्यक्ष लुकेश बघेल दीपक चोपड़ा सतीश समर्थ चंद्रशेखर चंद्राकर तेखन सिन्हा राहुल पंडित गौरव शर्मा पार्षद देवनारायण चंद्राकर गायत्री साहू राकेश सेन नरेंद्र बंजारे मनीष साहू अरुण सिंह शिवेंद्र परिहार काशीराम कोसरे पीयूष मालवीय राहुल पाटिल मनमोहन शर्मा गुलाब वर्मा दर्शन किंगरानी वार्डवासी अमर चंद सुराणा नरसिंह कुकरेजा अटल गोदवानी कमल लूनिया बसंत मोटलानी पारूमल सोमानी जगदीश गुप्ता चंद्रभान मंघनानी संदीप कुमार सुराना हेमंत रुंगटा मनु साहू जितेंद्र सिंह राजीव राय मुकेश खत्री धीरज मोटलानी देवेंद्र टंडन चंद्रकांत साहू बंटी देशमुख अनुराग रायजादा जगदीश शर्मा विपिन चावड़ा उपस्थित रहे