दुर्गं(जवाला एक्सप्रेस न्यूज) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को नगर निगम दुर्ग के स्लम क्षेत्र में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आमतौर पर हितग्राहियों की ओपीडी पर्ची खो जाती है जिसके कारण पूर्व में दिए गए चिकित्सा सुविधा का विवरण नहीं मिल पाता था एवं चिकित्सक को नए सिरे से इलाज करना पड़ता था उपरोक्त परेशानी को दूर करने के लिए विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के मार्गदर्शन में आयुक्त हरेश मंडावी ने नवाचार करते हुए दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एम एम यू में इलाज कराने वाले हितग्राहियों का हेल्थ कार्ड बनाने का निर्णय लिया है हितग्राही की जानकारी तथा पूर्व में किए गए चिकित्सा परामर्श की पूरी जानकारी हेल्थ कार्ड से आसानी से देखा जा सकेगा तथा भविष्य में उसके अनुरूप हितग्राहियों का इलाज किया जा सकेगा हेल्थ कार्ड के बनने से डॉक्टरों को पूर्व में किए गए इलाज लैब टेस्ट एवं दवा की जानकारी होने से इलाज कराने में आसानी हो रही है तथा इलाज कराने वाले हितग्राहियों द्वारा इस सुविधा की सराहना की जा रही है।
हितग्राही श्रीमती आशा उमरे उम्र 55 ने कहा हेल्थ कार्ड के बनने से हम बहुत खुश हैं राशन कार्ड की तरह इस कार्ड को भी संभाल के रख रहे हैं।
श्रीमती बीना कश्यप उम्र 56 ने कहा कार्ड बनने से मैं खुश हूं।हेल्थ कार्ड बनने से स्वास्थ्य योजना की पारदर्शिता और बढ़ गई है।