दुर्ग(अमूल्य भारत. इन) कलेक्टर खाद्य विभाग दुर्ग के द्वारा लगातार शिकायतों के बाद आज शहर के महाराजा चौक स्थित होटल और रेस्टोरेंट में छापा मारा गया। जिसमे कलकत्ता स्वीट में 10 लीटर केरोसिन और एक घरेलू सिलेंडर,गोपी पराठा में 2 नग घरेलू सिलेंडर,इसके अलावा कई होटलों में की जांच किया गया । और सामग्री जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी नेहा तिवारी,सहायक खाद्य अधिकारी वसुधा गुप्ता,खाद्य निरीक्षक बिंदु प्रधान,खाद्य निरीक्षक विवेक मिश्रा,सहायक प्रोग्रामर संदीप हलधर टीम में शामिल थे

महाराजा चौक स्थित होटलों में खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा
previous post