राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय महासचिव भारत गीतेश्वरी बघेल के द्वारा बढ़ते कोरोना महामारी को लेकर आज लक्ष्मी नगर ग्रीन सिटी भिलाई कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
भिलाई(अमूल्य भारत. इन) कोरोना महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा हैं तथा निरीक्षण के दौरान पाया कि लक्ष्मी नगर ग्रीन सिटी भिलाई कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 18 वर्ष से लेकर 45 साल के उम्र लोगों लिये छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराए जा रहा हैं तथा प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज 84 दिनों के अंतराल को लेकर के वैक्सीनेशन करवाए जा रहे हैं तथा गीत ेश्वरी बघेल के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपना सुरक्षा खुद करें साथ ही अच्छी तरह मास्क लगाएं और लगातार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें लगातार अपने हाथों को सैनिटाइजर करते रहें और छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार टिका जरूर लगवाएं दूसरों की बहकावे में ना आए , क्योंकि अपना सुरक्षा स्वयं अपने हाथों में हैं।
