बेमेतरा(अमूल्य भारत. इन)-कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज विकासखण्ड साजा के नवागांवकला के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हिमांशु दुबे को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत संयुक्त खाताधारी किसानों को नोटरी के जरिए शपथ पत्र के साथ पंजीयन मे आ रही व्यवहारिक दिक्कत के संबंध मे जिलाधीश द्वारा पंजीयन के संबंध मे ली गई बैठक मे उनका ध्यान आकृष्ठ किया था।
संयुक्त खातेदार कृषकों को शपथ पत्र नोटरी से करवाने पर 500 रुपये से 900 रुपये प्रति किसान खर्च हो रहा था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना मे किसानों को पंजीयन कराने मे हो रही असुविधा को ध्यान मे रखते हुए, कृषि मंत्री की पहल पर अब किसानों को शपथ पत्र नही देना पड़ेगा। अब शपथ पत्र के स्थान पर स्व-घोषण पत्र देना होगा। इस संबंघ मे प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा बीते दिनों संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है।
Add A Comment