कोरोना काल के समय एक और हम लोग पेड़ लगा रहे हैं तो दूसरी और पेड़ों की कटाई का औचित्य समझ से परे – नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजय वर्मा

दुर्ग शहर के गौरव पथ में स्थित पेड़ों की कटाई को लेकर सोशल मीडिया में मुहिम के साथ साथ समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से प्रसारित होना चालू हो गया है और इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल एवं भाजपा संगठन के द्वारा नगर निगम दुर्ग आयुक्त भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में संगठन के नेताओं एवं पार्षदों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर उपाध्यक्ष संतोष सोनी कांतिलाल जैन कल्पना जोशी मंत्री दिनेश देवांगन किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव वरिष्ठ पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर ,गायत्री साहू, नरेंद्र बंजारे देवनारायण चंद्राकर, नरेश तेजवानी उपस्थित रहे नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं संगठन के नेताओं के द्वारा आयुक्त मंडावी से चर्चा के दौरान पेड़ों के काटने की बात विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्ग शहर के गौरव पथ जिसमें लगभग 300 पेड़ जो जीवनदायिनी ऑक्सीजन का उत्सर्जन करती हैं और वर्तमान में जब कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की कमी थी पर आने वाले समय में भी ऐसी विषम परिस्थितियों का सामना हो सकता है इन विकट परिस्थितियों के बीच अपने संपूर्ण स्वरूप को पा चुके वृक्षों का काटा जाना दुखद है और जबकि दुर्ग शहर का गौरव पथ के निर्माण के समय यह पूरे छत्तीसगढ़ में मॉडल के रूप में उभर कर आया था अभी इन पेड़ों का कांटा जाना सोचनीय विषय है इस मार्ग की होने वाली पेड़ों की कटाई को रोकने और इस विषय पर उचित कदम नहीं उठाए जाने पर , भाजपा पार्षद दल, दुर्ग भाजपा आम जनमानस एवं पर्यावरण प्रेमियों के साथ के उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद चमेली साहू, लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, हेमा जगदीश शर्मा, राकेश सेन, पुष्पा गुलाब वर्मा, शशि द्वारका साहू ,कुमारी बाई साहू, अजीत वैद्य, महामंत्री संदीप जैन ,बंटी चौहान ,राहुल दीवान ,हेमलता निषाद ,पार्वती पंडित नीलेश अग्रवाल चंद्रकांत साहू ,भारती साहू, विश्वजीत देशमुख, रवि कोसरे उपस्थित रहे।