बेमेतरा(अमूल्य भारत. इन)थानखम्हरिया विकास योजना 2031 (प्रारूप) का प्रकाशन छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 (1) के तहत् नगर पंचायत थानखम्हरिया के मिटिंग हाॅल में, छ.ग. शासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश द्वारा छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क (1) के तहत् गठित समिति के सदस्य व नगर पंचायत अध्यक्ष उषा राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कल दोपहर 1.00 बजे बैठक आयोजित किया गया।
संयोजक सूर्यभान सिंह ठाकुर, उप संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश राजनांदगांव (छ.ग.) के द्वारा थानखम्हरिया निवेश क्षेत्र में शामिल ग्रामों क्रमशः टिपनी, कोपेडबरी, गातापार, उमराव नगर, कुरदा, गुवारा, करमू, दर्री एवं थानखम्हरिया नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रकाशित विकास योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की तथा प्रकाशित मानचित्रों का अवलोकन 17-क (1) के तहत् गठित समिति के उपस्थित सदस्यों को कराया गया। प्रकाशित विकास योजना के संबंध में आगामी 30 दिवस (अवकाश के दिनों को छोड़कर) के भीतर जनसामान्य से आपत्ति एवं सुझाव कलेक्टोरेट कार्यालय जिला बेमेतरा, स्थानीय नगर पंचायत थानखम्हरिया, कार्यालय संभागायुक्त, दुर्ग तथा नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग में प्राप्त किया जावेगा। विकास योजना प्रकाशन में विमल बगवैया प्र संयुक्त संचालक, प्रतीक दीक्षित सहायक संचालक, वर्षा दीवान मिश्रा वरिष्ठ शोध सहायक, राजेश डूंभरे वरिष्ठ मानचित्रकार, संदीप पटेल उप अभियंता, जामिन छत्रपाल सहायक ग्रेड-3 एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
