फुटकर व्यवसाई लूट लो सेल के मालिक ने निगम में किराया जमा नही किया था।
निगमायुक्त के निर्देश पर निगम ने तत्काल फरार मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने लिखित शिकायत पद्मापुर चौकी में दिया।
दुर्गं (अमूल्य भारत. इन )नगर निगम वार्ड क्रमांक 29 राजेन्द्र पार्क स्थित जीई रोड मुख्य मार्ग पर लोट लो सेल के मालिक इमरान बबला केलाबाड़ी,दुर्ग निवासी को 1505 वर्ग फिट का अस्थायी दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। उनके द्वारा 1904 वर्ग फिट में दुकान लगाई थी।अतिरिक्त भूमि का लीज अवधि के प्रारंभ से किराया और जून 2020 के बाद का किराया लगभग 3.36.000 रुपए नही पटाया गया एवं दिनांक 22/07/21 को फुटकर व्यवसाई लूट लो सेल के मालिक ने निगम को पैसा जमा नही कराया और सामान हटाकर भागने की योजना बनाकर रफूचक्कर हो गया ।
निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर
भवन अधिकारी व नोडल अधिकारी बाजार विभाग प्रकाशचंद थावनी द्वारा पद्मापुर चौकी दुर्ग में पहुँचकर फरार हुए लूट लो सेल के मालिक इमरान बबला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया।