रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल
जांजगीर चाम्पा जिला के टेंपल सिटी शिवरीनारायण के नाम से विख्यात इस स्थान पर रचित गाना मां शबरी के बेटा युटुब चैनल पर दिनांक 21 दिन बुधवार को रिलीज किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं इस गाने का शूटिंग शिवरीनारायण में ही किया गया है, इस गाने के शूटिंग शिवरीनारायण के उभरते कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी है, इस गाने में मां शबरी के मुख्य स्थानों को दिखाया गया है।
इस गाने में लीड रोल में शिवरीनारायण निवासी अजय साहू, युवराज साहू व सहायक आर्टिस्ट खुशबू कर्ष, सुजाता कर्ष,विक्रम साहू,घासीराम तथा वासु सोनी है। इस गाने का प्रड्यूसर कन्हैया लाल साहू है। और पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार जी है, तथा छत्तीसगढ़ के उभरते कैमरामैन जांजगीर चाम्पा जिला निवासी तरुण साहू जी हैl
छत्तीसगढ़ कलाकार संघ यूट्यूब पर गीत रिलीज होने पर दर्शक प्रशंसक प्रशांत कुमार क्षीरसागर यशवंत यादव टिंकू सहारे लेखराज डॉ दिलीप शर्मा ताबीज सिद्धकी मलेश्वर राव बधाई शुभकामनाएं दी

