दुर्ग(ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज) दुर्ग प्रेस क्लब इंदिरा मार्केट में तकरीबन रात्रि 12:30 से लगभग 1:00 के बीच प्रेस क्लब के एक कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाई और प्रकाशित पेपर के पुराने रिकॉर्ड में से 5 साल का रिकॉर्ड चोरी कर ले गए। साथ ही चोरों ने कार्य कार्यालय में संबंधित रखे हुए दस्तावेजों को उथल-पुथल कर अस्त-व्यस्त कर दिया, प्रथम दृष्टया देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह किसी दस्तावेज की तलाश में कार्यालय में प्रवेश की थी और किसी जरूरी दस्तावेजों की तलाश कर रहे थे। कार्यालय रिकॉर्ड के अनुसार चोरों के द्वारा जरूरी दस्तावेज, पेन ड्राइव ,सील साइन जैसे महत्वपूर्ण सामान चोरी होने का अंदेशा है। मामले की जांच दुर्ग पुलिस से आरंभ कर दी है। साथ ही इसके लिए सिविल टीम को भी एलर्ट कर दिया गया है।
कंप्यूटर व अन्य सामानों को नहीं ले ले चोर ।
ज्ञात हो कि चोरों के द्वारा कार्यालय में रखे कम्प्यूटरों, प्रिंटर सहित अन्य समानों को छुआ भी नही वह सिर्फ दस्तावेजों और प्रकाशित न्यूज पेपरों के पुराने कार्यालयीन रिकार्ड खंगालते हुए बंडल और जरूरी दस्तावेज ले गए।