पीड़ित परिवार को दोषी तत्वों से छुटकारा दिलाने लगाई गुहार
दुर्ग। धर्म परिवर्तन के एक कथित मामले के खिलाफ बजरंग दल ने मंगलवार को मोहन नगर पुलिस थाना में प्रदर्शन कर दोषी पादरी, उसकी पत्नी व बच्चों को गिरफ्तार कर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की हैं। प्रदर्शन में धर्म परिवर्तन से पीड़ित जयंती नगर निवासी साहू परिवार के सदस्य भी शामिल हुए और आपना आक्रोश ज़ाहिर किया।
यह प्रदर्शन बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि अगर पीड़ित परिवार को धर्मांतरण कराने वाले तत्वों के चुंगल से जल्द बाहर नहीं निकाला गया, तो बजरंगी मामले को लेकर उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे।
प्रदर्शन उपरांत बजरंग दल द्वारा दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला और मोहन नगर पुलिस थाना प्रभारी को मामले से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया हैं। सीएसपी श्री शुक्ला ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
सीएसपी से आश्वासन मिलने के बाद बजरंगियो ने शांत होकर अपना प्रदर्शन खत्म किया। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में क्रिश्चिन धर्म को मानने वाले कुछ लोगो द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण करवाया जा रहा हैं।
इस धर्मांतरण का दुर्ग शहर प्रमुख केंद्र बना हुआ है। धर्मांतरण की ऐसी घटना मोहननगर थानांतर्गत क्षेत्र जयंती नगर में सामने आई है। यहां के साहू परिवार की एक महिला व उसके एक बच्चे को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया गया है। महिला व बच्चे के धर्मांतरण उपरांत साहू परिवार बिखर गया हैं। अब वह महिला अपने पति से तलाक और संपत्ति में हिस्सेदारी मांग रही हैं।
महिला को घर वापस लौटने कहने पर वह पति व परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट, जान से मारने, दहेज प्रताड़ना जैसे झूठे प्रकरण में फंसाकर जेल भिजवा देने की धमकी देती हैं।जिससे पीड़ित पति व साहू परिवार के अन्य सदस्य मानसिक रूप से डरे सहमे हुए हैं। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रतन यादव ने पुलिस को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यह सारी बातें धर्मांतरण करने वाली महिला के पति ने मुझे खुद बताई है और परेशानियों से राहत दिलाने की मांग की हैं। फलस्वरुप बजरंग दल द्वारा धर्मांतरण के इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को राहत दिलाने आवाज उठाई गई हैं।
प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला संयोजक अपूर्व सिंह, राकेश शिंदे , जिला सहसंयोजक मयंक उमरे, बंटी पवार, रवि भारती, दीपक यादव, अखाड़ा प्रमुख रघुवीर साहू, सत्संग प्रमुख विनय यादव, छात्र संघ प्रमुख कुशल तिवारी, नगपुरा प्रखंड प्रमुख कुलेश्वर साहू , अंडा प्रखंड प्रमुख लक्ष्मण भाई के अलावा बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए।