पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले पर अंडा थाना की कार्यवाही*
दुर्ग-अंडा(ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज) अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अंडा प्रभारी निरीक्षक श्रुति सिंह के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर जंजगिरी मोड़ के पास वाहन बोलेरो क्रमांक सीजी 04 जेडी 1010 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे व्यक्ति आरोपी चंद्र प्रकाश पिता कपुरचंद मांडले मरौदा थाना नेवई जिला दुर्ग को 14 किलो ग्राम गांजा कीमती 70,000 रुपये करीबन को परिवहन करते घेराबंदी कर पकड़ा गया l जिस संबंध में मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर थाना अंडा में अपराध पंजीबद्ध कर 14 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन ₹70000 एवं वाहन बोलेरो क्रमांक सीजी 04 जेडी 1010 को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक कमलेश साहू, आरक्षक अश्वनी कुमार यदु, तेजेश्वर साहू, रामेश्वर कोमा, जी जगमोहन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।