बेमेतरा(ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज) -छ.ग. शासन के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले मे आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहें है। आगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने से पूर्व आ.बा. केन्द्रों को अच्छे से साफ-सफाई भी किया गया है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए संचालित किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षण कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रारंभ किया गया है। इस दौरान 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सुपोषण अभियान के हितग्राहियों को आंगनबाड़ी आने की अनुमति होगी। केन्द्र में बच्चों को भेजने हेतु पालकों की सहमति लिए जाने के निर्देश भी दिए गए है। आम्बा केन्द्र में हितग्राहियों को अलग-अलग समूह में अलग-अलग समय पर बुलाया जायेगा।
प्रत्येक हितग्राहियों को केन्द्र में प्रवेश के पूर्व हाथों को साबुन और पानी से साफ कर सेनेटाईज कराया जायेगा। एक समय में 15 व्यक्तियों से अधिक लोग भवन में नहीं होगें तथा दो गज की दूरी नियम का पालन किया जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।
