यूनुस चौहान अंडा
थाना अंडा पुलिस टीम के द्वारा अंतर जिला चोरो के गिरोह के शेष बचे 02 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग व राजनांदगांव में सक्रिय चोरों के गिरोह ने क्षेत्र में वाहन चोरी बैटरी चोरी डीजल चोरी जैसी वारदातों को दिया था अंजाम
गिरफ्तार चोरों से चोरी गया मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक सी जी/07/BX/3071 जप्त
ग्राम कुथरेल में चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में पकड़ाया आरोपी
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण आनंद साहू पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के पर्यवेक्षण में थाना अंडा के ग्राम विनायकपुर में दिनांक 10:03 2021 को दरमियानी रात को सतनामी पारा जैतखाम के पास से एक वाहन बोलेरो सीजी 07 एम ए 0618 एवं वहीं पास में खड़े वाहन हाईवा ट्रक में लगे दो नग बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे जिस संबंध में थाना अंडा में क्रमशः अपराध क्रमांक 40/ 2021 धारा 379 भा द वि, अपराध क्रमांक 105/ 2021 धारा 379 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को अत्यावश्यक दिशा निर्देश दिया गया थाना प्रभारी के निर्देशन पर पुलिस टीम के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस टीम रवाना की गई जिसमें 1) किशन जन बंधु उर्फ जय कुमार पिता रामचंद्र उम्र 24 वर्ष पता ग्राम आमा टोला थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव हाल पता सुपेला राम नगर शिव मंदिर के पास2)नरेश कुमार यादव पिताहेमलाल यादव उम्र28वर्ष पता स्टेशन मरौदा थाना नेवई जिला दुर्ग को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से चौकी जेवरा थाना पुलगांव के अपराध क्रमांक 0 /2021 धारा 379 भादवि में चोरी किए गए मोटरसाइकल प्लेटिना जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सी जी/ 07/ BX/3071 आरोपी गणों के द्वारा बदलकर उपयोग किया जा रहा था जिसे ग्राम कुथरेल में बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे एवं थाना पुलगांव अपराध क्रमांक 168/ 2021 धारा 379 भा द वि ग्राम भरदा से ट्रैक्टर को चोरी कर ले गया था तथा आरोपी द्वारा डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 18 नग बैटरी एवं डीजल चोरी करना स्वीकार किया है एवं अभनपुर थाना क्षेत्र में घर में चोरी करना स्वीकार किया है प्रकरण के आरोपी गणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया उक्त कार्य में थाना अंडा पुलिस निरीक्षक श्रुति सिंह उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर सहायक उपनिरीक्षक सुंदरलाल नेताम प्रधान आरक्षक रोहित साहू , कमलेश साहू आरक्षक अश्वनी यदु जी सामुएल थाना अंडा पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा
