दुर्ग-धमधा(अमूल्य भारत. इन) अवैध शराब बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर ग्राम देउरकोना निवासी उधो राम के मकान व बाड़ी में रखे अवैध शराब रखने वाले हेम दास मानिकपुरी, यकील मानिकपुरी व भेवन नेताम सभी ग्राम देउरकोना निवासी को घेराबंदी कर पकडकर आरोपीयो के कब्जे से 96 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब कुल 17.280 बल्क लीटर कुल कीमती 12480/- जप्त कर अपराध क्रमांक 144/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में आरोपी गण को गिरफ्तार कर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।
Add A Comment