
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले एक सप्ताह से घट रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत पहुंच गई। कुल 109 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें रायपुर में सर्वाधिक 13 संक्रमित शामिल हैं। अभी रायपुर, जांजगीर-चांपा और बस्तर प्रदेश के सबसे संक्रमित जिले हैं। दुर्ग के एक स्कूल में 4 छात्राएं और कांकेर में एक शिक्षक के संक्रमित होने की खबर है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 43810 नमूनों की जांच की गई। इस बीच 109 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रायपुर में सर्वाधिक 13 और जांजगीर-चांपा व बस्तर जिलों में 10-10 नए मरीज मिले हैं। कल सुकमा जिले में 8 और कांकेर-कोरिया जिलों में 6-6 लोग पॉजिटिव पाए गए। सरगुजा, रायगढ़ में 5-5 और दुर्ग, बलौदा बाजार, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, बलरामपुर व नारायणपुर जिलों में कोरोना को 4-4 मरीज मिले।
