दुर्ग /23 अगस्त से 28 अगस्त तक विभागीय परीक्षा आयोजित किया जाना है, जिसके सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य सौंपा गया है।
जागकेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर को परीक्षा केंद्र एवं प्रश्न पत्र प्रभारी, आर.एल.तारम लेखाधिकारी कार्यालय आयुक्त दुर्ग को सहायक परीक्षा केंद्र प्रभारी, सत्येंद्र शुक्ल और जयेंद्र सिंह नायब तहसीलदार को वीक्षक, अशोक शर्मा सहायक ग्रेड-02 और महेश चंद्र साहू सहायक ग्रेड-03 को लिपिकीय कार्य, मेघनाथ साहू और पंचकुमार ठाकुर भृत्य को उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेट तैयार करने, डाकघर जाने और अन्य व्यवस्था हेतु नियुक्त किया गया है।
