
दुर्ग खाद्य विभाग की टीम ने दुर्ग भिलाई शहर के होटलों व रेस्टोरेंट पर छापा मारकर घरेलू गैस सिलेंडर जलाने वालो पर कार्यवाही किया।
खाद्य विभाग ने दुर्ग में जलाराम स्वीटस, ठाकुर पान पैलेस,खालसा ढाबा सहित दुर्ग भिलाई के कई होटलों में छापा मारकर आवासीय गैस सिलेंडर जलाने वालों पर कार्यवाही किया।
कार्यवाही के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी वसुधा गुप्ता, नेहा तिवारी, दीपा वर्मा, पवित्रा अहिवार,सुरेश साहू, विवेक मिश्रा,बिंदु प्रधान,नरेंद्र ठाकुर मौजूद थे।
