दुर्ग(ज्वाला प्रसाद अग्रवाल) महानगरो की तर्ज पर दुर्ग शहर का प्रवेशद्वार जनाकर्षण का केंद्र बने इस मंशा पर 18 लाख से जगमगाई गई जेल तिराहा स्थित जर्जर वाटिका का गढ़बो नवा दुर्ग शाइन बोर्ड का रंगीन फाउंटेन हुआ खराब।
लोकार्पण के समय की वीडियो कैसे जगमगाते हुआ था जेल तिहरा
दुर्ग शहरहित की मांग के अनुरुप व स्मार्ट सिटी की तर्ज पर दुर्ग-भिलाई की सीमा स्थित जेल तिराहा के वाटिका में 18 लाख की विधायक निधि से प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर 8 जुलाई को विधिवत लोकार्पण किया गया था।
विदित हो कि विधायक निधि अंतर्गत रंगीन फाउंटेन एवं प्रदेश सरकार के स्लोगन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ से प्रेरित गढ़बो नवा दुर्ग का संकल्प दर्शाता शाइन बोर्ड एवं जर्जर वाटिका में बस्तर की आर्टकला एवं लैंडस्केपिंग एवं प्रकाश व्यवस्था सहित अहिंसा प्रवेश द्वार को एलईडी लाईटो जगमगाने के लिए लगाया गया था जो दुर्ग शहर की रौनक बढ़ा रही थी। जिससे जेल तिराहा प्रवेश द्वार नए कलेवर में नजर आ रहा था।
लगभग एक माह में वाटिका की अहिंसा प्रवेश द्वार पर जगमगाने वाली एलईडी लाईटो खराब हो गई। तो दूसरी ओर रंगीन फाउंटेन का फौहारा भी खराब हो गया। सूत्रों ने बताया कि फौहारा के लिए जो टकी निर्माण किया गया था उसमे पानी रुक नही रहा है जिसे फिलिग कर ठीक करने का विचार कर रहे है सम्बंधित विभाग के इंजीनियर।
सामान्य सभा में चर्चा के दौरान आया था मामला।
सामान्य सभा में चर्चा के दौरान एक वरिष्ठ पार्षद ने इस ओर ध्यान आकर्षित कराया था ।