रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल
उतई/भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा उतई मंडल के द्वारा गौरवपथ निर्माण को तत्काल पूर्ण करवाने की मांग को लेकर आज बाजार चौक के पास मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन किया गया। गौरवपथ का निर्माण प्रारंभ हुए लगभग दो साल से अधिक हो चुका है लेकिन अब तक निर्माण पूर्ण नही हुआ है जिससे आस पास के दुकानदार एवं यात्रियों तथा नगरवासियों को धूल के गुबार का अनवरत समाना करना पड़ता है। अतः गौरवपथ निर्माण का कार्य तत्काल पूर्ण करवाने हेतु भाजपा उतई नगर एवं भाजपा उतई मंडल द्वारा आज बाजार चौक उतई, में धरना प्रदर्शन किया गया। एवं पाटन के नयाब तहसीलदार श्रीमति प्रेरणा सिंग जी को ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से भाजपा दुर्ग जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, भाजपा दुर्ग जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनिल साहू, भाजपा उतई मंडल के अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, मण्डल के महामंत्री सोनू राजपूत, प्रवीण यदु, पुनम सपहा, रूपेश पारख, डिकेश गणेशराम सेन, चंदू देवांगन, सोहन रिगरी, लक्ष्मीनारायण, संतोष सपहा, प्रमोद कुमार, हेमू धनकर, आशीष साहू, नीलम जैन, श्रीमति लता सोनवानी, श्रीमति सुनीता वर्मा, सहित भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।*