प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया राजीव भवन का दौरा
चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की और राजीव भवन की।
दुर्ग प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा राजीव भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा और प्रगति पर दौरा कर चर्चा की गई इस दौरान कांग्रेस नेता लक्ष्मण चंद्राकर, राजेंद्र साहू साथ रहे।
विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के द्वारा कांग्रेस भवन( राजीव भवन) का निरीक्षण किया गया था और पंजीयन के साथ-साथ निर्माण कार्य प्रगति पर लेकर कड़ी फटकार लगाई थी साथ ही संगठन को पूरी जानकारी नहीं देने पर रोष जताया था।
इसी के पश्चात 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा अचानक ही राजीव भवन के चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। कुछ वरिष्ठ नेताओं को राजीव भवन के निर्माण कार्य पर निगरानी रखने का निर्देश देते हुए हर हाल में 20 अगस्त राजीव भवन का उद्घाटन सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा।
प्रभारी मंत्री के दौरे पर नही दिखे दुर्ग विधायक और महापौर।
राजीव भवन का निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक अरुण वोरा एवं शहरी सरकार के महापौर धीरज बाकलीवाल कहीं भी नजर नहीं आए।
राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि राजीव भवन को लेकर लगातार भ्रमित किए जाने से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं से नाराजगी व्यक्त की थी।
प्रभारी मंत्री के खिलाफ आक्रोश
दुर्ग में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा राजीव भवन के निरीक्षण के दौरान शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल को सूचना नहीं देने को लेकर ब्लॉक स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिला।
कांग्रेस पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष के नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राजीव भवन के निरीक्षण के दौरान शहर विधायक व महापौर सूचना देना था। कांग्रेस में गुटबाजी का बेवजह आंकड़ा लगाया जा रहा है जिससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर ने बताया कि प्रभारी मंत्री के दौरे की जानकारी उन्होंने शहर विधायक अरुण वोरा को दिया था । तब विधायक वोरा ने बताया कि प्रभारी मंत्री के राजीव भवन आने की सूचना नही है।
मंगलवार तक सारे अतिक्रमण स्वंयम हटा लिया जाएगा।
पुराने कांग्रेस भवन, राजीव भवन के निर्माण के दौरान (नक़्शे में पार्किंग स्थल )पर बने चौहान परिवार के अतिक्रमण को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के निरीक्षण व दौरे के बाद अतिक्रमण धारियों के द्वारा घरेलू सामान अन्य जगह पर ले जाकर हटाना शुरू कर दिया है। जो मंगलवार डेट लाइन अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा ऐसी संभावना व्यक्त किया जा रहा है।