ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। राम नगर सुपेला स्थिति स्पर्श हॉस्पिटल में पहले प्राइवेट क्षेत्र के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है। तीसरी लहर को देखते हुए उसकी तैयारी के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। जो निकट भविष्य में और भी अस्पतालों में लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत शासन प्रशासन के सहयोग से यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।
इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडरों पर निर्भरता खत्म होगी। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.संजय गोयल ने कहा कि कोरोना का काल के दौरान जिस तरह से मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के लिए परेशान होना पड़ा उसी समय अस्पताल प्रबंधन ने निश्चय किया था कि जैसे ही हालात को सुधरेंगे ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोशिश की जाएगी,जिसका प्रतिफल है कि आज उक्त प्लांट लगाया गया है। इसका लाभ जिलेवासियों को मिलने लगेगा। इसकी शुरुआत आज से की गई है। और निकट भविष्य में कोशिश की जाएगी कि इस प्लांट का लाभ दूसरे भी लोगों को मिले मीडिया से बातचीत करते हुए अस्पताल प्रबंधन के दूसरे ट्रस्टी डॉक्टर दीपक वर्मा ने कहा कि अब अस्पताल में जटिल सर्जरी भी की जा सकेगी। इसके लिए सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। इसमें ब्रेन टयूमर सर्जरी एवं कटे-फटे उंगलियों व अंगो का जोड़ने के साथ कई अन्य ऑपरेशनओं की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम का मुख्य भाषण डॉ.एपी सावंत ने दिया। इस दौरान दुर्ग जिला सीएमएचओ डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।